लोकसभा चुनाव में मोदी की एनर्जी को टक्कर देते नजर आ रहे 80 पार के दो दिग्गज

नई दिल्ली : देश में लोकसभा चुनाव का आधा सफर हो चुका है। तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग के साथ ही लोकसभा की देश की 543 में 283 पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस पूरे चुनाव में पीएम मोदी ने एनडीए के साथ ही बीजेपी की तरफ जबरदस्

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली : देश में लोकसभा चुनाव का आधा सफर हो चुका है। तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग के साथ ही लोकसभा की देश की 543 में 283 पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस पूरे चुनाव में पीएम मोदी ने एनडीए के साथ ही बीजेपी की तरफ जबरदस्त चुनाव प्रचार किया। पीएम मोदी की एनर्जी को लेकर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। पीएम मोदी रोज दो से तीन राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वे अपनी सरकार की उपलब्धियों के साथ ही कांग्रेस की कमियों को भी गिना रहे हैं। पीएम मोदी पूर्व में असम लेकर पश्चिम में गुजरात तक प्रचार कर रहे हैं। दक्षिण में वे तमिलनाडु और केरल में चुनाव प्रचार कर चुके हैं। हालांकि, इस चुनाव में मोदी की एनर्जी के मामले में 80 पार के दो नेताओं शरद पवार और मल्लिकार्जुन खरगे ने जोरदार टक्कर दी है। 83 साल के शरद पवार अपनी सियासी पारी के अंतिम पड़ाव पर सबसे लड़ाई लड़ रहे हैं तो वहीं 81 साल के मल्लिकार्जुन खड़गे भी सबसे पुरानी पार्टी के मुखिया के तौर पर विपक्ष की धुरी बने हुए हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे या इंडिया शाइनिंग की तरह, अबकी बार-400 पार का नारा भी केवल नारा ही रह जाएगा। विपक्ष की कमान संभाल रहे राजनीति के इन दो दिग्गजों पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।

खरगे घर-घर जाकर बांट रहे पार्टी मेनिफेस्टो

खरगे घर-घर जाकर बांट रहे पार्टी मेनिफेस्टो

81 साल की उम्र में मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के चुनाव प्रचार की धुरी बने हुए हैं। उत्तर से लेकर दक्षिण तक खरगे ने पार्टी के लिए प्रचार की जिम्मेदारी संभाली है। पार्टी के प्रचार कार्यक्रम से खरगे की व्यस्तता अंदाजा लगाया जा सकता है। खरगे राहुल गांधी के साथ मिलकर दक्षिण के राज्यों में चुनाव प्रचार पर खास फोकस किया है। वहीं प्रियंका गांधी के साथ मिलकर उत्तर के राज्यों में भी उतने ही एक्टिव नजर आते हैं। खरगे एक दिन में एक राज्य में दो से तीन रैलियां या दो राज्यों में दो रैलियां कर रहे हैं। खरगे ने पिछले तीन सप्ताह में महाराष्ट्र के अलावा अपने गृह नगर कलबुर्गी, बेंगलुरू, कोलार में भी रैलियां की हैं। उन्होंने तमिलनाडु के अलावा राजस्थान में जयपुर के अलावा चितौड़गढ़, बांसवाड़ा में भी पार्टी के लिए प्रचार किया। इतना ही नहीं खरगे बिहार के किशनगंज और कटिहार में भी रैली की है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि राहुल-प्रियंका अलावा चुनाव में प्रचार में खरगे की डिमांड सबसे अधिक है। खरगे ने पार्टी के लिए दक्षिण में चेहरा तो हैं ही उन्होंने छत्तीसढ़ से लेकर देहरादून में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। खरगे ने दिल्ली में चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया है। उन्होंने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में तो रोड शो भी किया। इतना ही नहीं खरगे इस उम्र में घर-घर जाकर पार्टी का मेनिफेस्टो भी बांट रहे हैं।

शरद पवार जी-जान से जुटे

शरद पवार जी-जान से जुटे

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के सीएम रह चुके शरद पवार ने इस चुनाव में जी-जान झोंक दी है। महाराष्ट्र में बारामती, सतारा से लेकर बीड तक पवार ने अपनी पार्टी के लिए मोर्चा संभाला हुआ है। वे अपनी पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 83 वर्षीय शरद पवार ने बारामती में अपनी बेटी सुप्रिया सुले के लिए प्रचार किया था। पार्टी के लिए रणनीति बनाने से लेकर उनके लिए प्रचार बैठक आयोजित करने में शरद पवार की अहम भूमिका रही है। चुनाव प्रचार में शरद पवार लोगों से एनसीपी (शरद गुट) के पक्ष में ऐतिहासिक जनादेश की अपील कर रहे हैं। विधायक और शरद पवार के पोते रोहित का कहना है कि पिछले 20 दिन में सिर्फ 4 से 5 घंटे की ही नींद ले रहे हैं। हालांकि, इसका असर उनकी सेहत पर भी कुछ दिखा। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है लेकिन सीनियर पवार हैं कि वे थमने-रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। शरद पवार की सेहत को लेकर बीड से पार्टी उम्मीदवार बजरंग सोनवने ने लिखा, आप आराम करें, जीत आपके चरणों में है। आप बस अपनी सेहत का ध्यान रखे। इस उम्र में शरद पवार की सक्रियता और एनर्जी का अंदाजा 5 महीने पहले उस कार्यक्रम से लगाया जा सकता है कि जहां वह बारिश के दौरान भीगते हुए भाषण देते रहे थे। नवी मुंबई के उस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

UP Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण में बड़े चेहरों की परीक्षा, पांच केंद्रीय मंत्री मैदान में, इस सीट पर टिकी सबकी निगाहें

जेएनएन, लखनऊ। सत्ता संग्राम के पांचवें चरण में बड़े चेहरों की परीक्षा होनी है। उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर नजर डालें तो इसमें केंद्र सरकार के पांच मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं। उनके अलावा स्मृति इरानी, कौ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now